IPL 2020 : CSK set to start outdoor training without Deepak Chahar, Ruturaj Gaikwad |Oneindia Sports

2020-09-04 3

After a delay of a week, Chennai Super Kings will finally be hitting the ground for their first practice session in IPL 2020. With the development of 13 members of the Chennai Super Kings testing positive for the coronavirus, Chennai Super Kings’ preparations were thrown into disarray. However, MS Dhoni’s team underwent a second round of tests and they turned out to be negative.

4 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर उतर जाएगी. आखिरकार लम्बे समय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. इससे कोरोना वायरस के सम्पर्क में आने की वजह से सभी खिलाड़ियों को क्वारानटिन कर दिया गया था. पांच दिन रूम में बंद रहने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का दो बार टेस्ट हुआ और सभी खिलाड़ी नेगेटिव निकले. टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब अभ्यास के लिए मैदान पर उतर सकती है. बाकी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़, ये दोनों ही खिलाड़ी 12 सितंबर को टीम के साथ जुड़ सकते हैं. पर शर्त ये है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं और उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए.

#CSK #IPL2020 #UAE